
मथुरा के छावनी का रिहायशी क्षेत्र नगर निगम में शामिल करने को सौंपा रक्षा मंत्री को आग्रह पत्र
मथुरा। दो दिवसीय कार्यक्रम पर मथुरा आए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की और मथुरा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। शुक्रवार को बाँके बिहारी के दर्शन के उपरांत वह मथुरा की जीएलए यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल के वृंदावन स्थित निवास पर पहुंचे जहाँ भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। विधायक श्रीकांत शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के द्वारा रक्षा मंत्री को छावनी क्षेत्र में स्थित रिहायिशी क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने के लिए रक्षा मंत्री को आग्रह पत्र सौंपा गया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सांसद हेमा मालिनी राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह महापौर विनोद अग्रवाल विधायक पूरन प्रकाश मेघश्याम सिंह एमएलसी ठा. ओमप्रकाश रविकांत गर्ग भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी आदि मौजूद रहे।