बादाम हीरो एजेंसी से हुई लाखों की चोरी का बलदेव पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार, छह लाख बरामद

 

मथुरा। बलदेव पुलिस ने बलदेव कस्बा स्थित बादाम हीरो एजेंसी के एकाउंट सैक्शन में रखी अलमारी से पांच फरवरी की रात छह लाख 26 हजार रूपए चोर चुरा ले गए थे, इस मामले में बीतीरात बलदेव पुलिस ने एजेंसी पर काम करने वाले मिस्त्री सहित दो लोगों को हनुमान तिराहे के समीप चाय की दुकान के बराबर खाली प्लॉट के समीप से गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर छह लाख रूपए बरामद कर लिये है, जबकि उनके द्वारा 26 हजार रूपए खर्च कर दिए गए है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेजा है।

रविवार सीओ महावन रविकांत पाराशर ने बताया कि पांच फरवरी की रात कैलाश रोड, बलदेव निवासी सतीश चंद्र की कस्बा स्थित बादाम हीरो एजेंसी निकट पेट्रोल पंप के पीछे खेतों से छत पर चोर चढ़ गये। वहां लगे शीशे आदि हटाकर चोर एकाउंट सेक्शन के कमरे में घुस गये। वहां से अलमारी से छह लाख 26 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गये थे। शनिवार देर रात प्रभारी निरीक्षक बलदेव नरेन्द्र यादव,एसएसआई जगत सिंह, उप निरीक्षक मोहित मलिक, हरिओम त्यागी पुलिस बल के साथ गश्त पर थे, तभी सूचना पर पुलिस ने कस्बा स्थित हनुमान तिराहे के समीप चाय की दुकान के बराबर खाली प्लॉट के समीप से आरिफ, महेश निवासीगण गांव सिहोरा, जमुनापार को पकड़ा। इनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इन्होंने हीरो एजेंसी से चोरी की घटना स्वीकार की। इनकी निशानदेही पर चोरी किये गये छह लाख रुपये कारब-सिहोरा मार्ग पर कारब के पूर्व प्रधान के खेत पर बनी कोठरी के समीप भूसे की बुर्जी से बरामद कर कर लिये है। वहीं इनके द्वारा 26 हजार रुपये खर्च हो गये। सीओ ने बताया कि पकड़े गये युवकों में आरिफ एजेंसी पर बाइक मिस्त्री का कार्य करता है। रुपये के लालच में उसने अपने साथी के साथ मिल कर चोरी करना स्वीकार किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]