
ओमैक्स इटरनिटी में उड़ा रंगों का गुलाल
मथुरा।वृन्दावन में ओमैक्स ग्रुप ने होली से पहले 23 मार्च को छटीकरा रोड स्थित ओमैक्स इटरनिटी में एक शानदार और यादगार होली उत्सव का आयोजन किया।कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, विधायक राजेश चौधरी, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, सुरेश कौशिक, देवकी नंदन ठाकुर, सुनील कुमार सोलंकी आदि प्रमुख लोगों ने भाग लिया। प्रिंस डांस ग्रुप के कलाकारों ने अपनी परफॉरमेंस से लोगों का खूब मनोरंजन किया। कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने हास्यपूर्ण टाइमिंग और प्रासंगिक चुटकुलों से उत्सव में चार चांद लगा दिया। सिंगर सलमान अली ने अपनी धुनों और गायन से शाम को यादगार बना दिया। ओमैक्स ग्रुप के एमडी मोहित गोयल ने सभी का स्वागत किया।