कृष्णनगरी से किया CM योगी ने चुनाव प्रचार का किया शुभारंभ

 

 

जल्द दूर होगी मथुरा से यमुना की गंदगी: मुख्यमंत्री

 

 

मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से यूपी में लोकसभा चुनाव अभि‍यान की शुरुआत कर रहे हैं। सीएम योगी ने बुधवार को मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के पक्ष में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया। वहीं सीएम योगी ने ब्रजवासियों को सरकार की उपल्बधियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि आज से पांच हजार वर्ष पहले इसी ब्रज में श्रीकृष्ण ने अपनी लीला रचाई। उस लीला की साक्षी बनीं थीं यमुना मैया। आज यमुना की गंदगी को देखकर दुख होता है। इसे दूर करेंगे। आज ब्रज क्षेत्र में विकास हो रहा है। यह काम आपकी लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी के द्वारा संसद में जो आवाज गूंजी थी, उसके द्वारा ही संभव हो पाया है। उन्होंने वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में कॉरिडोर की भी चर्चा की। उन्होंने मोदी की गांरटी का भी जिक्र किया। कहा कि मोदी की गारंटी से हर काम संभव है।सीएम ने लोगों को बताया मोदी का मतलब

कहा कि मोदी का मतलब है लोगों के सिर पर छत, मोदी का मतलब है लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ, मोदी का मतलब है हर घर शौचालय, मोदी का मतलब है गरीब, शोषित, वंचित का विकास। इसके बाद उन्होंने लोगों से पूछा कि आप सभी लोग सहमत हैं न। लोगों ने कहा हां। इसके बाद उन्होंने बांकेबिहारी के जयकारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। प्रबुद्ध सम्मेलन का संचालन लोकसभा चुनाव संयोजक देवेंद्र शर्मा ने किया।

इस अवसर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी लोकसभा प्रभारी अशोक कटारिया राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक श्री कांत शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी महापौर विनोद अग्रवाल विधायक राजेश चौधरी विधायक पूरन प्रकाश जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे महानगर अध्यक्ष घनश्याम चौधरी एमएलसी जगदीश नौहवार पूर्व रविकांत गर्ग प्रदीप गोस्वामी श्याम शर्मा विजय शर्मा श्याम चतुर्वेदी आदि मौजूद थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]