
पूर्व बृज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी सहित छह भाजपा नेता मनोनीत होंगे विधान परिषद सदस्य
लखनऊ। यूपी में भाजपा की तरफ से विधान परिषद सदस्य मनोनीत करने के लिए नाम भेज दिए गए हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद नाम राजभवन भेज दिए गए हैं। दस महीने का इतंजार भी अब पूरा हो गया है ।
इसके तहत रजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज भाजपा), साकेत मिश्रा (पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, नृपेंद्र मिश्र के पुत्र), लालजी प्रसाद निर्मल (अंबेडकर महासभा), तारिक मंसुरी (वीसी एएमयू), रामसुभग राजभर (अधिवक्ता, आजमगढ़), हंसराज विश्वकर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी) के नाम मनोनयन के लिए भेजे हैं । उत्तर प्रदेश भाजपा टीम ने विधान परिषद में मनोनीत कोटे की सीटों के लिए नामों पर मंथन कर लिया है। मनोनीत कोटे की छह सीटों के लिए 22 नामों पर चर्चा हुई है। छह नाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भेज दिए गए है।