
परशुराम पार्क में शौचालय निर्माण पर ब्राह्मणों में आक्रोश
वृंदावन।नगर निगम द्वारा रमणरेती मार्ग स्थित भगवान परशुराम पार्क में शौचालय बनाए जाने का नगर के विभिन्न विप्र संगठनों ने विरोध किया है।ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक चंद्र लाल शर्मा ने कहा कि परशुराम पार्क से असंख्य लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी है। ऐसे में यहां शौचालय का निर्माण होता है तो लोगों की भावनाएं आहत होगी। ब्राह्मण महासभा के संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शौचालयों के कारण मंदिर के समीप का वातावरण अस्वच्छ हो जाएगा और मंदिर की पवित्रता को नष्ट करेगा। परशुराम शोभायात्रा के अध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम ने कहा कि शौचालय के निर्माण परशुराम पार्क में होने से आम जनमानस की भक्ति को ठेस पहुंचेगी।तीर्थ पुरोहित सभा के उपाध्यक्ष सुभाष गौड़ ने कहा कि मंदिर के ठीक बगल में शौचालय का निर्माण मंदिर परिसर की पवित्रता को नष्ट कर देगा। शौचालय के निर्माण से यहां गंदगी होने लग जाएगी। अमर बिहारी पाठक एवं अमित गौतम पिंटू ने कहा कि आस्था के केंद्र परशुराम मंदिर के पास शौचालय निर्माण को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।विरोध प्रदर्शन करने वालों ब्राह्मण सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यभान शर्मा, रामनारायण ब्रजवासी, विवेक गौतम, प्रमोद कृष्ण शास्त्री, अशोक अज्ञ, रविकांत गौतम, सुधीर गोस्वामी आदि शामिल थे।