औद्योगिक क्षेत्र साईट-ए के क्षतिग्रस्त मार्ग को बनवाने हेतु आईoआईoए ने सौंपा नगर आयुक्त को ज्ञापन

 

 

मथुरा । ज़िले के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र साईट ए में सड़क व नालों की बदहाल व्यवस्था से अवगत कराने हेतु इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष आर पी सिंघल ने नगर आयुक्त नगर निगम अनुनय झा को क्षेत्र के उद्यमियों की ओर से ज्ञापन सौपा गया वही  आर पी  सिंगल द्वारा बतलाया गया  साईट ए शहर के मध्य प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है जहाँ सेंकड़ों उद्योग, तीन इंटर कॉलेज, हॉस्पिटल , जिला उद्योग केन्द्र आदि स्थापित है परंतु दशकों से क्षेत्र की स्थिति अत्यन्त दयनिय बनी हुई है है. क्षेत्र का प्रमुख मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है व नालों की सफाई व ढाल उचित ना होने के कारण क्षेत्र मे सदैव जलभराव की समस्या बनी रहती है, जिससे क्षेत्र मे स्थापित उद्योगों को तो भारी नुकसान हो ही रहा है व राहगीरों को भी आवागमन मे खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आई.आई.ए चेयरमैन श्री आर पी सिंघल ने बताया की प्रत्येक उद्योग बंधु की बैठक मे समस्या को समय समय पर अधिकारियों के समक्ष उठाते रहे हैं व विगत वर्ष भी यू.पी.एस.आई.डी.सी के एमडी मयूर महेश्वरी व तत्कालीन नगर अयुक्त रवीन्द्र मानदड़ का क्षेत्र मे दौरा भी करवाया था परंतु प्रशासन समस्या का निवारण करने के बजाय अभीतक टालते रहा हैं. क्षेत्र मे बदहाल सड़क की वज़ह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और अगर प्रशासन की नींद जल्द ही नहीं खुली तो किसी भी दिन कोई बड़ी अप्रिय घटना भी हो सकती है क्युकी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसे भी यात्रियों सहित इसी मार्ग से हाईवे की ओर जाती हैं.

नगर आयुक्त अनुनय झा ने समस्याओं के निवारण का जल्द भरोसा दिया. मौके पर आकाश सिंघल, ऋषभ आदि उपस्थित रहें.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]