
शनिदेव मंदिर पर भव्य बंगला और रसिया दंगल आज
मथुरा ।आगरा रोड स्थित शनिदेव मंदिर पर आज भव्य बंगला और विशाल रसिया दंगल का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में सेवक बनवारीलाल ने बताया कि आज 06 जून गुरूवार को रात्रि 09 बजे से शनिदेव महाराज का भव्य बंगला और विशाल रसिया दंगल का आयोजन गांधी आश्रम के सामने स्थित शनिदेव मंदिर पर किया जायेगा। प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। कल आयोजित इस रसिया दंगल का मुकाबला ओपी वर्मा अखाड़ा विशो ठईया, गायक जीतू शर्मा राया वाले और अखाड़ा बैरंग दल गुलजीर अलीगढ के बीच होगा। इस दौरान शनिदेव महाराज का फूल और बर्फ का बंगला सजाया जायेगा। उन्होने भक्तजनों और धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।