राहों पर उमड़ा मां के भक्तों का सैलाब

 

मथुरा ।चैत्र माह के नवरात्र में आस्था की गूंज शहर की राहों पर नजर आ रही है।राजस्थान स्थित करौली के कैला मां के दरबार में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन पैदल जा रहे हैं।

नवरात्र प्रारंभ होने में अभी कुछ दिन हैं। मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं तो मां के भक्त भी पैदल दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं। हर रोज शहर एवं देहात से भक्तों के जत्थे मां के दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं। पदयात्रा में पुरुष ही नहीं, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। जयकारों के साथ में करौली की तरफ बढ़ते हुए भक्तों के जयकारों से हाईवे गूंज रहा है। कई भक्तजनों के जत्थों के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र भी हैं, जिनसे माहौल भक्तिमय हो रहा है। पैदल यात्रियों के ठहराव के लिए भी जगह-जगह विशेष इंतजाम किए गए हैं।उसी क्रम में श्री श्री केला देवी पदयात्रा सेवा संघ होली गली समिति द्वारा जय माता दी पदयात्रा सेवा समिति द्वारा निकाली गई करौली देवी धाम की पदयात्रा में श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा भोजन सहित ठहरने की व्यवस्था की गयी है।वहीं विजय शर्मा ने बताया यह पदयात्रा 31 मार्च से मथुरा से शुरु होकर मां झील का बाड़ा केला देवी भवन पहुंचेगी। वहीं उन्होंने बताया 13 अप्रैल को यह पदयात्रा नई सेमरी विश्राम लेगी एवं 18 तारीख को कन्या लांगुर भंडारा आयोजित होगा।

इस अवसर परशोभा यात्रा में मुख्य रूप से भागीरथ अग्रवाल भगत जी पार्षद विजय शर्मा रितेश अग्रवाल संजय कुलश्रेष्ठ एनके शर्मा महेंद्र छोटू ठाकुर टीटू पंडित पंकज शर्मा मनोज अग्रवाल राजू महेश मदन मोहन श्रीवास्तव हरनाम चौधरी श्याम शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी अरविंद यादव सुशील पंडित आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]