
कृष्ण कूप पर शीतला पूजन को भाजपा पदाधिकारियों से लगाई गुहार
मथुरा। कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारीयों ने कृष्ण कूप पर शीतला पूजन बासौड़ा की पूजा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर गुहार लगाई। श्री कृष्ण जन्मभूमि के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा के नेतृत्व में न्यास के चंद्रशेखर शर्मा, कन्हैयालाल बृजवासी, पीडी चौधरी, जगदीश शास्त्री, राकेश पाठक, के साथ राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डा. देवेंद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, भाजपा शिक्षक नेता आरपी सिंह, शिवराज
भारद्वाज से मिलकर माता बहनों को पूजा कराने की गुहार लगाई। पक्षिकार दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी मोदी की सरकार में यदि माता बहने पूजा नहीं कर पाई तो इससे अधिक बड़ी विडंबना नहीं होगी। हिंदूवादी सरकार में सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र है हमें अपने मौलिक अधिकार से जो हमें संविधान ने दिया है उसे वंचित न किया जाए। संविधान में साफ लिखा है कोई भी धर्म अपने धर्मस्थल पर प्रतीक चिन्ह के साथ पूजा कर सकता है प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा करनीचाहिए। हम किसी भी प्रकार काकोई भी व्यवधान नहीं डालेंगे ना ही कानून अपने हाथ में लेंगे। भाजपा पदाधिकारी ने प्रशासन से बात करने तथा हल निकालने का आश्वासन दिया।