
समाज सेवा से बढ़कर कोई नहीं: समीर
मथुरा। शहर के कृष्णचंद गांधी इंटर कॉलेज में रविवार को बदला बदला नजारा था। हर आंख नम थी। मौका था विद्यालय प्रधानाचार्य के विदाई समारोह का। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अध्यक्ष अशोक भाटिया, प्रबन्धक समीर बंसल, प्रधानाचार्य हुकुमचंद चौधरी व कार्यक्रम संयोजक राजीव पाठक ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। पूर्व प्रबन्धक कीर्तिमोहन सर्राफ द्वारा आगंतुकों का परिचय कराया गया। पूर्व प्रबंधक कैलाश अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा, प्रधानाचार्य हुकुम चंद के कार्यकाल में विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। उनके समर्पण को विधालय परिवार बिसार नहीं सकता। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ के विभाग प्रचारक अरुण विप्र ने प्रधानाचार्य श्री चौधरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्रबंधक समीर बंसल ने कहा प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व में विद्यालय शैक्षिक तथा अन्य क्रियाकलापों में जिले में ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर परचम लहरा है। इनकी कुशल प्रबंधन नीति एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय को 5 स्ट्रार रैंकिंग के साथ ए-प्लस ग्रेड दिया है। विद्यालय स्टाफ ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को उपहार आदि देकर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर प्रहलाद सिंह, सिकन्दर सिंह, राजीव कृष्ण, राम प्रकाश अग्रवाल बल्देव अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, प्रशांत ठैनुआ, तनुजा अग्रवाल, नीतू सिंह, अतुल, संजीव अग्रवाल, एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।