
कूप पूजन को जाते हिंदूवादी नेता हिरासत में लिये
मथुरा ।श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह विवाद के बीच कृष्ण कूप की पूजा करने जा रहे आधा दर्जन हिंदूवादी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित तीन लोग पूजा करने जा रहे थे। इससे पूर्व पुलिस ने ईदगाह मस्जिद की गली से इन्हें हिरासत में लिया। ज्ञात रहे कि पुलिस कप्तान ने पहले ही कहा था कि कटरा केशवदेव मोहल्ले के अलावा अन्य कोई बाहरी महिला/पुरुष कूप पर पूजन को नहीं आएगा। बसौड़ा पूजन के लिए शाहीद ईदगाह की सीढ़ियों स्थित कूप पर जा रहे हिंदूवादी नेताओं को ईदगाह गली की बेरिकेटिंग से हिरासत में लिया गया। इनमें प्रमुख रूप से दिनेश शर्मा, कपिल चतुवेदी, संजय हरियाणा शामिल रहे। पुलिस ने गोविंद नगर थाने में आधा दर्जन हिंदूवादी नेताओं को बैठा लिया। ज्ञात रहे कि हिंदूवादी संगठनों ने इस कूप पर पूजन करने का ऐलान किया था। हिंदूवादी नेता ने कहा था कि वह कृष्णकूप पर पूजन करेंगे और उन्हें कोई नहीं रोक पायेगा।