
श्री रामनवमी महोत्सव समिति का हुआ गठन, मेला संयोजक अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी की गठित
मथुरा। श्रीराम नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए श्री राम जन्मोत्सव समिति की एक बैठक घीया मंडी स्थित राम मंदिर में आयोजित हुई बैठक में श्रीराम जन्ममहोत्सव समिति 2024 का गठन करने तथा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र बंसल एवं संचालन संगठन मंत्री नितिन चतुर्वेदी ने किया।बैठक में समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मेला संयोजक के रूप में कन्हैया लाल अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी व मनु ऋषि त्रिवेदी प्रचार मंत्री श्याम शर्मा एवं आय-व्यय निरीक्षक विकास वार्ष्णेय को मनोनीत किया गया है।वहीं महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी ने बताया
योगेश आवा सहित 4 उपाध्यक्ष4 मंत्री 3 जुलूस मंत्री 2 श्रृंगार मंत्री 2 संगठन मंत्री व चंदा संयोजक नगेंद्र वर्मा को बनाया गया। वहीं संगठन के महामंत्री मनु ऋषि त्रिवेदी ने बताया समिति की महिला अध्यक्ष डॉ जमुना शर्मा एवं युवा अध्यक्ष धनंजय भारद्वाज घोषित किया गया। वहीं प्रचार मंत्री श्याम शर्मा ने बताया श्री राम जन्ममहोत्सव समिति द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा 17 अप्रैल को निकाली जाएगी।
इस अवसर अमित भारद्वाज आचार्य रामगोपाल निखिल वार्ष्णेय शशांक पाठक भरत राजपूत राहुल दुबे मनमोहन अग्रवाल राजकुमार बंसल आदि मौजूद थे