
यमुना एक्सप्रेस वे पर पकड़ी गई 50 लाख रुपये की शराब
मथुरा। में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस व आबकारी टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे पर पचास लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है।दोपहर को थाना प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह गुर्जर, टोल चौकी प्रभारी भुवनेश दीक्षित व आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नोएडा की ओर से एक ट्रक में अवैध शराब आ रही है। पुलिस ने टोल प्लाजा पर ट्रक को रोक चैक किया, तो उसमें कुल 825 पेटी शराब व वीयर थी, जोकि गैर प्रान्त पंजाब की थी। पुलिस ने ट्रक चालक छिंदपाल निवासी कबरबच्छा थाना मुदकी जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शराब को अवैध रूप से आगरा में बेचने को ले जाया जा रहा था।