
सुरेश बघेल सहित दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
मथुरा। राम जन्म भूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सुरेश बघेल ने मंगलवार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी रवि ने नामांकन दाखिल किया। आज छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।सुरेश बघेल को नामांकन दाखिल करने जाते समय धनगर समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र देने की मांग को लेकर धरना दे रहे लोगों का भी आज पूरा समर्थन आंदोलन स्थल पर मिला। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में होलीगेट निवासी कमलकांत, रंगेश्वर गली निवासी प्रमोदकृष्ण गोस्वामी, संतोष कुमार दुबे, सुरेश चंद, रश्मि यादव ने नामांकन खरीदा। इनके अलावा राष्ट्रीय पब्लिक पार्टी से जयराम लाल दास ने भी नामांकन खरीदा। आज कुल छह नामांकन पत्र खरीदे गए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान अब तक कुछ 35 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।