
बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह कडेरा ने किया नामांकन दाखिल
मथुरा ।(संवाददाता श्याम शर्मा दै. अयोध्या टाइम्स ) लोक सभा निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन तक मथुरा सीट से करीब आधा दर्जन प्रत्याशियों ने नामाकंन दाखिल किये है। अब तक नामांकन करने वालों में निर्दलीय प्रवेशानंद स्वामी, राकेश कुमार, राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के जगदीश कौशिक के अलावा बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह कडेरा आदि शामिल है। बसपा प्रत्याशी श्री कडेरा बुधवार को दलबल के साथ नामांकन करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनके काफिले को योद्धा चौराहे पर रोक लिया। यहां से बसपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्याम सुन्दर शर्मा सहित कुछेक लोगों के साथ कलैक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया है।