
बाईक सवार लोगों से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
मथुरा । थाना जमुनापार क्षेत्र में पानी गांव मांट रोड से सौर गुहर को जाने वाले रास्ते पर चार दिन पूर्व बाइक सवार लोगों से लूट करने वाले बदमाशों की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि पांच बाल अपचारी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन के खर्च से मोटरसाइकिल मोबाइल के अलावा अवैध तमंचे बरामद किए हैं। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 26 दिसंबर को रवि कुमार पुत्र शिवलाल निवासी कूपगढ़ थाना मांट के भाई बंटी व चचेरे भाई विनोद पुत्र डालचन्द्र मथुरा से अपने गांव कूपगढ जाते समय पानीगांव मांट रोड से सौर गुहर को उतरने वाले रास्ते से मोटर साइकिल व एक मोवाइल लूट
लेने के सम्बन्ध थाना जमुनापर पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना के खुलासे में लगी थाना जमुनापार व राया पुलिस के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड में बदमाश नकुल उर्फ कृष्णा पुत्र पप्पू सिंह बघेल निवासी डहरुआ थाना
जमुनापार व 4 बाल अपचारीगण को सौर गुहर अन्डर पास यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने की कब्जे तीन तमंचा दो चाकू ए लूट व चोरी की दो मोटरसाइकिल नगदी दो मोबाइल फेन व अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि हम पांच लोग अच्छे दोस्त हैं। जिसमें से अक्सर 04 सदस्य द्वारा रात के समय लूट, चोरी की घटना को अन्जाम देने जाते थे। टेम्पो व अन्य सार्वजनिक साधन से घटना स्थल के आस-पास पहुंचकर घटना को अन्जाम देते थे लूटी गयी या चोरी की गयी मोटर साइकिल से ही चारों दोस्त घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।