हेमा मालिनी व मुकेश धनगर सहित नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मथुरा। कलेक्ट्रेट पर मथुरा 17 लोकसभा सीट के लिए भारी गहमा-गहमी के साथ भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी व कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर सहित कुल नौ प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन कक्ष में सभी प्रत्याशियों के प्रस्तावक ही अंदर जा सके।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी से तीसरी बार नामांकन सांसद हेमा मालिनी ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के समक्ष दो सेट में दाखिल किया। उनके साथ नामांकन कक्ष में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यसभा सदस्य तेजवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष
निर्भय पांडेय, भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी उपस्थित थे। इससे पूर्व वे अपने आवास से अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। इस दौरान उनके साथ सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा आदि कार्यकर्ता थे। इसके बाद वे सीधे नामांकन जनसभा स्थल सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज पहुंची।
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर ने अपना नामांकन पत्र समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दो सेट में दाखिल किया। उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार रावत, पार्टी के महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि आदि पदाधिकारी थे। बहुजन मुक्ति पार्टी से छत्रपाल सिंह निषाद ने नामांकनपत्र दाखिल किए। उनके अलावा आज छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इनमें पिंकी, योगेश कुमार तालान, भानू प्रताप सिंह, शिखा शर्मा, कमलकांत शर्मा, मौनी फलाहरी बापू शामिल थे। अब तक 16 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है।कल से नामांकनपत्रों की जांच होगी।