
बैंक कर्मी के घर से हुई चोरी का खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार
मथुरा। थाना राया पुलिस ने बीते माह बैंक कर्मचारी के घर से हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया है। इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर चालान किया है।
विदित हो जून माह में सादाबाद रोड, राया टीचर्स कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे बैंक कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों की नकदी, जेवर चोरी कर ले गए थे। बैंक कर्मचारी के शुक्रवार को लौट कर आने पर चोरी की जानकारी हुई। उसने देखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा था, घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। वहीं पास ही रह रहे इंजीनियर के मकान से भी चोर सामान चोरी कर ले गये। इसकी सूचना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने गुरुवार को चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। राया थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तमचन्द्र पटेल ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने तरूण उर्फ तन्नू, शिवम उर्फ गेल निवासीगण टीचर्स कॉलोनी राया को पकड़ा। इनके कब्जे से चोरी गए कौंधनी, चार चांदी के सिक्के, गैस सिलेंडर, मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी का सामान कटरा बाजार निवासी ज्वैलर्स प्रमोद अग्रवाल की दुकान पर बेच कर आए है। इस पर पुलिस ने प्रमोद अग्रवाल निवासी कटरा बाजार राया को भी पकड़ लिया। उसके कब्जे से मोबाइल फोन, घड़ी, अंगूठी और 1720 रुपये बरामद कर चालान किया है।