
शहीद बबलू सिंह जी के बेटे द्रोणा चौधरी का जन्मदिन मनाने पहुंची मथुरा पुलिस
मथुरा। सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह जी के बेटे का जन्मदिन था जैसे ही यह खबर मथुरा पुलिस को मिली तो मथुरा पुलिस शहीद बबलू सिंह जी के बेटे का जन्मदिन मनाने उनके घर पहुंच गई अचानक पुलिस सायरन के साथ पहुंची सायरन की आवाज सुनकर सभी लोग घरों से बाहर निकल आए और सभी सोचने लगे कि क्या हो गया पर जब उनको पता चला कि मथुरा पुलिस थाना हाईवे के अंतर्गत शहीद के बेटे का जन्मदिन मनाने आई है तो सभी की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा बस अभी मथुरा प्लेस थाना हाईवे को सभी धन्यवाद देते नजर आए पुलिस को देख कर घरवाले और अन्य कॉलोनी वाले आश्चर्यजनक हो गए कि इतनी तादाद में पुलिस वाले शहीद के बेटे का जन्मदिन मनाने पहुंचे शहीद के बेटे के लिए पुलिस के केक गिफ्ट और बैलून के साथ और भी बहुत ढेर सारा सामान लेकर शहीद के बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हम आपको बता दें कि सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह 30 जुलाई 2016 को नौगांव कुपवाड़ा जम्मू एंड कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे बाद में भारत सरकार ने इनकी बहादुरी को सम्मान देते हुए उनकी पत्नी श्रीमती रविता देवी को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था बबलू सिंह जाट रेजीमेंट के 18 यूनिट के अल्फा कंपनी के शेर के नाम से विख्यात थे उनका गांव थाना के अंतर्गत झडीपुर है जहां पर उनके नाम से परिवार वालों ने शहीद स्मारक बना रखा है और शहीद पार्क और उनके नाम से सरकार ने उनके गांव के रोड को उन्हीं के नाम पर रखा हुआ है और एक शहीद द्वार बनाया हुआ है परंतु उनका परिवार उनके शहीद होने के पहले से ही थाना हाईवे के अंतर्गत बालाजीपुरम कॉलोनी में रहता है इसीलिए उनके बेटे का जन्मदिन मनाने थाना हाईवे पुलिस इंस्पेक्टर अनुज कुमार मलिक एवं चौकी इंचार्ज प्रवीण तेवतिया 100 डायल की गाड़ी भी शहीद के बेटे का जन्मदिन मनाने पहुंची जिसको सभी परिवार वालों ने अपने साथ मिलकर बेटे का केक काटा एवं मथुरा पुलिस का भी मुंह मीठा कराया और बोला कि मथुरा पुलिस हमेशा हम लोगों के साथ रहती है