
21अप्रैल को होगी वृन्दावन में ब्राह्मण महापंचायत
मथुरा। समाज की समस्याओं को लेकर 21 अप्रैल को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। उसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हेमा मालिनी आयेगी और विप्र समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
सभी ब्राह्मण समाज के अलग अलग शाखाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। वृंदावन भगवत मंदिर में यहां आयोजित कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहेफलहारी दिनेश शर्मा ने बताया कि ब्राह्मणों की समस्याओं का निराकरण पंचायत में करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी मांग यह रहेगी कि बृज भूमि में मांस और शराब मथुरा पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए। राजेश पाठक ने कहा कि विप्रो के लिए परशुराम सभागार होना चाहिए।
आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि विप्र समाज अब एक हो चुका है और विप्रों के लिए जो सहयोग
करेगा। हम उसी को मतदान करेंगे। बिहारी लाल ने कहा कि ब्राह्मण समाज का अब तक कोई भी उत्थान नहीं कर पाया है और हम अब सभी एक हैं और सभी एक होकर मतदान करेंगे। जो ब्राह्मणों के लिए कार्य करेगा। हम उसी को मतदान करेंगे। इस मौके पर संजय हरियाणा, बिहारी लाल वशिष्ठ, भूलेश्वर उपमन्यु, चंद्रशेखर शर्मा, राजेश पाठक, सुभाष शर्मा, लाला पहलवान, कल्लू पहलवान आदि मौजूद रहे।