मथुरा में सहायक आयुक्त राज्य कर की सूचना पर की कार्रवाई, निगम ने प्रतिबंधित 12 कुंतल प्लास्टिक की जब्त

 

 

मथुरा । सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होने के बावजूद भी बाजारों में आसानी से बिक रही है। मथुरा वृंदावन नगर निगम ने प्रतिबंध के साथ ही कुछ दिन अभियान चलाया और जगह- जगह छापेमारी कर कार्रवाई की। मगर, समय गुजरा तो मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इस बात का पता चलता है जब मथुरा में सहायक आयुक्त राज्य कर ने दो गाड़ी पकड़ी। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के ग्लास भरे हुए थे। सहायक आयुक्त राज्य कर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक डीसीएम मिनी ट्रक संख्या UP 79B 9889 आता दिखाई दिया। टीम ने जब ट्रक को कागज चेकिंग के लिए रोका।

इस दौरान डीसीएम में सिंगल यूज प्लास्टिक के ग्लास भरे हुए थे। जिसके बाद टीम ने ट्रक को कार्यालय लेकर चली आई। जिसके बाद मामले की सूचना निगम को दी। प्रतिबंधित प्लास्टिक के ग्लास मिलने की सूचना पर जब टीम पहुंची। नगर निगम की टीम ने बरामद ग्लास के कार्टून की गिनती की। टीम को मिनी ट्रक में 283 और मैक्स लोडर गाड़ी में 125 कार्टून मिले। दोनों गाड़ियों में 12 कुंतल सिंगल यूज प्लास्टिक थी। दोनों गाड़ियों में मिले सिंगल यूज प्लास्टिक के ग्लास को नगर निगम ने जब्त कर लिया।

 

सहायक आयुक्त राज्य कर प्रतिबंधित प्लास्टिक के ग्लास मिलने पर नगर निगम के साथ कार्रवाई में जुटे हुए थे। इसी दौरान उनके कार्यालय पर टीम द्वारा एक और वाहन मैक्स लोडर गाड़ी को प्रतिबंधित प्लास्टिक के ग्लास के साथ पकड़ लिया। इसके बाद नगर निगम की टीम दोनों गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई। सिंगल यूज प्लास्टिक के जब्त करने की कार्रवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त डीकेसिंह, सूबेदार राजेश कुमार,राहुल चतुर्वेदी,नरेंद्र सिंह,पंकज,धर्मवीर,दिगंबर सिंह, पी पी सिंह के अलावा सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा,विपिन सिंह,दीपक शर्मा व ओम प्रकाश सैनी उपस्थित रहे। नगर निगम की टीम ने बरामद सिंगल यूज प्लास्टिक को जनरलगंज निगम कार्यालय में रखवा दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]