
कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति के नहीं करें रैली व जनसभा: डीएम
मथुरा। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रेक्षकों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने सभी राजनीतिक एवं निर्दलीय प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान होने वाले व्यय के प्रत्येक खर्च का उल्लेख अलग-अलग किया जाए। किसी भी प्रकार का प्रलोभन मतदाताओं को नहीं किया जाए। आरओ/ एआरओ की विना अनुमति के कोई भी जनसभा, रैली, बैठक व विज्ञापन जारी नहीं किया जाए। इसकी पूर्व अनुमति आरओ या एआरओ से ली जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी व राजनैतिक दल ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जो किसी की भावनाओं को
ठेस पहुंचाए। मतदाताओं को न ही प्रलोभन देगा और न ही चमकाएगा। यदि ऐसा किया गया तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। व्यय पर्यवेक्षकों ने प्रत्याशियों से कहा कि जो भी खर्चा किया जा रहा है उसको बैंक माध्यम से किया जाए। कोई भी पम्पलेट या पोस्टर पर उनकी छपाई संख्या व प्रिंटिंग प्रेस का नाम लिखा जाए। सभी के बिल जीएसटी पेड होने चाहिए। बैठक में सीडीओ मनीष मीना, एडीएम वित्त योगानंद पांडेय, सभी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।