
कृष्ण लला हम आयेंगे, पूरा कब्जा पाएंगे
मथुरा। पीढ़ी को संस्कृति की ओर उन्मुख करने के उद्देश्य से श्री कृष्ण सेना के तत्वावधान में नव सम्वत की पूर्व संध्या पर मथुरा की परिक्रमा कंकाली मंदिर से वरिष्ठ हिंदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी व कंकाली मन्दिर के सेवक सुनील शर्मा की अगुवाई में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण से मुक्ति, यमुनाजी को प्रदूषण से मुक्ति व गौ रक्षा के संकल्प के साथ आरम्भ हुई।
शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विश्राम घाट पहुंची। यहां यमुना महारानी का पूजन कर शोभायात्रा फिर आगे के लिए रवाना हुई। सेना के संस्थापक लोकतंत्र सेनानी विजय बहादुर सिंह, गिर्राज किशोर, अशोक सैनी, आशीष वर्मा के साथ मां बहिनों ने यमुना महारानी का पूजन किया। फिर यात्रा कंकाली मन्दिर पहुंचकर परिक्रमा पूरी हुई। पूरा परिक्रमा मार्ग कृष्ण लला हम आयेंगे, पूरा कब्जा पाएंगे, अयोध्या हुई हमारी है, अब मथुरा की बारी है… के उद्घोष से गूंजता रहा। श्रीकृष्ण सेना के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग हेतु निगम के महापौर विनोद अग्रवाल व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।