
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार महावन में हुआ संपन्न
म । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार महावन में संपन्न ªहुआ। जिसमें 37 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 शिकायतों का मौके पर जिलाधिकारी ने निस्तारण कर शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिये कि गुणवत्तापरक जांच कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
श्री चहल ने नव वर्ष की सभी अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के ही दिन संपूर्ण समाधान दिवस पड़ रहा है। समाधान एक सकारात्मक शब्द है और आप सभी लोग एक ऐसी शुरुआत 2022 में शुरू करें कि लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि जो पूर्व लंबित प्रकरण है उनका तत्काल निस्तारण करें तथा जो आज समस्याएं प्राप्त हुई है, उनका मौके पर जाकर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर समस्याग्रस्त व्यक्ति को अवगत अवश्य कराया जाए, जो मामले भूमि संबंधी हैं, उसमें राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ ने तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 20 फरियादियों की शिकायतें सुनी। छाता में 36 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 3 का निस्तारण, मांट में 23 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 1 का निस्तारण तथा गोवर्धन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस लगा, जिसमें 05 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनकों संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिये कि समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।