
पहले मतदान फिर जलपानः हेमा
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की सांसद की जनसभा मांट विधानसभा के शेरगढ़ , कोलाहार बाजना में आयोजित हुई।वहीं जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कस्बा शेरगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित हुई। जिसमें कस्वा के गणमान्य एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के द्वारा कराए गए विकास को ग्रामीणों को समझाया एवं अपने-अपने विचार रखने वालों में तरुण सेठ राजेश चौधरी विधायक मांट विधानसभा क्षेत्र, निर्भय पांडे जिला अध्यक्ष भाजपा, वीर चंद मंडल अध्यक्ष, बंसों पूर्व प्रधान, आदि ने अपने में अपने विचार व्यक्त किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी ने जो 10 वर्षों में कार्य करके दिखलाऐ वह अन्य किसी पार्टी ने 70 वर्ष में नहीं किया वह कार्य जो काम 10 वर्षों में माननीय मोदी जी ने कर दिखाएं और बीजेपी में महिलाओं को सुरक्षा एवं महिलाओं को गैस, घर-घर पानी पहुंचाने आदि सभी का कहते हुए काफी विकास किया एवं देश को विश्व में आगे पहुंचाने का भी कार्य मोदी जी ने किया है उन्होंने सभी महिलाओं एवं ग्रामीणों से अपने-अपने मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाअध्यक्ष
निर्भय पांडे, तरुण सेठ भाजपा, महिपाल सिंह, वीर चंद मंडल अध्यक्ष, बंसो पूर्व प्रधान, वीरेंद्र सिंह कन्हैयालाल गुर्जर, बांकेलाल गर्ग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह, प्रवीण पाल, महेश प्रधान प्रतिनिधि, योगेंद्र गौतम श्यामसुंदर गोयल, गोपीचंद गर्ग, जयप्रकाश निषाद, डा. योगेश तिवारी अवतार प्रेमचंद शर्मा, डा. चरण सिंह वशिष्ठ, धर्मराज मवई, बिशनचंद वर्मा, भरत लाल तिवारी, रत्रि भोरे, राजकुमार, हुकुमचंद, कपिल मवई, रिंकू, गोपीनाथ तिवारी, रोहतास शर्मा, हंसराज शर्मा, भीमसेन, के महिलाओं में शेफाली गोयल, चमनलता, तमत्रा कित्रर, मिथिलेश गर्ग, आदि उपस्थित रहे।