
अफवाहें बेबुनियाद, साइकिल सिंबल पर ही लडूंगा चुनाव
मथुरा । समाजवादी पार्टी से नगर निगम में महापौर का चुनाव लड़ रहे खांटी समाजवादी नेता पंडित तुलसी राम शर्मा आज काफी आहत नजर आए। तरह-तरह के आरोप और वीडियो जारी होने और उनके सपा से चुनाव न लड़ने की खबरों को अफवाह करार देते उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के मेरे विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है।
मैं समाजवादी पार्टी का कट्टर सिपाही हूं और नगर निगम में मेयर पद का चुनाव लडूंगा। वापसी की खबरों को झूठा करार बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई नाम वापस नहीं हुआ है। रिटर्निंग आफीसर से पूछ सकते
हैं। मैं शुरू से गरीबों का साथी रहा हूं और समाज पार्टी गठबंधन के संयुक्त मेयर पद के मेरी निष्ठा जनपद के लोग जानते हैं। उल्टे प्रत्याशी तुलसीराम शर्मा ने होटल बृजवासी सीधे वीडियो डाल कर मेरी छवि खराब करने रॉयल में प्रेसवार्ता कर मीडिया के समक्ष उन रही है। ऐसे लोगों को मथुरा-वृंदावन सभी मुद्दों पर बेबाकी से जबाब दिया जो की जनता चुनाव में अपने आप जवाब देगी। लगातार कुछ दिनों से अफवाह का बाजार आज इस संबंध में उन्होने कहा कि वह गर्म कर रहे थे उन्होंने कुछ लोगों से अपनी साइकिल के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे जान को खतरा भी बताया है और जारी समाजवादी पार्टी / राष्ट्रीय लोकदल / आजाद विवादित वीडियो को पूर्णतया फर्जी करार देतेराधे ।हुए विरोधियों की साजिश बताया। उन्होंने आज के अखबारों में निकली पर्चा वापसी की खबर का खंडन करते हुए कहा मैं चुनाव लड़ रहा हूं और जनता के आशीर्वाद से अगला मेयर समाजवादी पार्टी का ही होगा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो काफी भावुक दिखे और जनता जनार्दन से जीत का आशीर्वाद मांगा।