19 मई को श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित होगा गो संगम कार्यक्रम

मथुरा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा द्वारा 19 मई रविवार को शाम 4:00 बजे से श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन रोड ,मथुरा पर गोसंगम का आयोजन किया जा रहा है।

पत्रकारों से वार्ता में कमल कौशिक जी मथुरा विभाग प्रचार प्रमुख ने बताया कि गोसंगम में मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौसेवा गतिविधि प्रमुख अजित जी महापात्रा अपने विचार रखेंगे।
ब्रज में गायों की देखभाल और उनकी परिवारों के साथ घटती जीवन शैली के वर्तमान समय मे एक बड़ा संकट समाज के सामने खड़ा होना माना जा रहा है।जबकि भारतीय संस्क्रति में गोवंश हमेशा मनुष्य के परिवार का हिस्सा हुआ करता था।संघ भी उसी परम्परा को पुनः स्थापित करने के लिये अपने गौसेवा गतिविधि के माध्यम से प्रयासरत है।

गोसंगम के विभाग संयोजक विष्णु जी ने बताया कि कल होने जा रहे गौसेवा संगम का यही हेतु है कि गोपालक,गोसेवक,गौरक्षक सभी एक साथ मिलकर अपनी गोआधारित जीवन शैली को पुनः समाज मे जाग्रत भाव के साथ स्थापित करें।इसके लिये विभिन्न बातें जो हम भूलते जा रहे हैं अथवा भूल गए है।उनका पुनः स्मरण और उनके प्रयोग उनकी वैज्ञानिक तकनीक ,पंचगव्य के लाभ आदि विषयों की जानकारी और सभी बन्धुओं का गोवंश से जुड़ाव कैसे सम्भव हो इन्ही सब बातों के लिये कल का गोसंगम आयोजित किया गया है।

प्रेस वार्ता में प्रान्त सह संयोजक मनोज जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गोसंवर्धन और गोविज्ञान अनुनसन्धान का बड़ा केंद्र ब्रज क्षेत्र के नगला चंद्रभान के गांव परखम में अपने प्रथम चरण में कार्यरत है।जैसा कि मीडिया के बन्धुओं के संज्ञान में है कि इस केंद्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक गोवंश से सम्बंधित विभिन्न शोध कार्य करेंगे।विद्यार्थियों को नई तकनीक का ज्ञान होगा।गोआधारित खेती से लेकर ओषधि और मनुष्य जीवन मे गोवंश की उपयोगिता और आर्थिक लाभ के विभिन्न पहलू समाज मे पुनः स्थापित होंगे।
पत्रकार वार्ता में महानगर प्रचारक आयेंद्र जी,विभाग प्रचार प्रमुख कमल कौशिक जी,विभाग गोसेवा गतिविधि संयोजक विष्णु जी,सह संयोजक देवेंद्र जी,सह प्रान्त संयोजक मनोज जी आदि रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]