ब्रज कला केन्द्र के सभागार में हुआ अमृत महोत्सव साइकिल यात्रियों का स्वागत

 

ब्रज कला केन्द्र के सभागार में हुआ अमृत महोत्सव साइकिल यात्रियों का स्वागत

 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आरंभ आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा के सदस्यों ने यमुना घाट पर किया सफाई श्रमदान

 

मथुरा। भारतीय स्वतंत्रता के गौरवशाली 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा का आयोजन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन काशी हिंदू विश्वविद्यालय से राजघाट नई दिल्ली तक 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया गया है। शुक्रवार को मथुरा आगमन पर अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा दल के सदस्यों यमुना ने यमुना घाट पर सफाई और श्रमदान का कार्य संपादित किया। इस अवसर पर साइकिल यात्रियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा किया और सफाई तथा श्रमदान भी किया।

अमृत महोत्सव साइकिल यात्रियों का स्वागत शुक्रवार ब्रज कला केंद्र के सभागार में किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता ब्रज धाम के संयोजक डॉ राजेंद्र बंसल ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना से हुआ । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीनदयाल जी कर रहे थे। इस अवसर पर डॉक्टर नीतू गोस्वामी, डॉ शालिनी ,डॉ सीमा शर्मा , डॉ वीके सिंह, डॉ अनिल भाटिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । बीएसए कॉलेज में आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता वहां की प्राचार्या ने की। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दीनदयाल, निधीश गुप्ता, शुभम अग्रवाल, मनोज गुप्ता, कृष्ण शर्मा, विजय अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा दल में डॉ बाला लखेन्द्र,नीतीश कुमार सुमन , सुभाष सिंह, राहुल कुमार ,अभिषेक कुमार , तुषार मोहन , उपेन्द्र कुमार , दिव्य प्रकाश पाठक ,शुभम कुमार ,नवनित प्रताप सिंह, मनिष कुमार पांडे, सूर्यभान सिंह ,मोनिश कुमार साह, अमरेश कुमार और आशु कुमार शामिल हैं।

साइकिल यात्री मथुरा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित अमृत महोत्सव समारोह में हिस्सा लेकर आज परवल के लिए प्रस्थान कर गए। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]