
यात्रियों से लूट करने वाले तीन पकड़े, दो जंजीर और 8 मोबाइल बरामद
मथुरा । जंक्शन मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। एसपी रेलवे के निर्देश पर प्लेटफार्म संख्या एक से जीआरपी ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा यात्रियों से छीनी गई दो सोने की जंजीर और 8 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर लंबे समय से अपराधी तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिनके द्वारा विभिन्न गाड़ियों में सवार होने के लिए यहां आने वाले यात्रियों से लूटपाट की जाती है। चलती गाड़ियों में भी इस तरह के लोग चढ़ जाते हैं और यात्रियों से लूटपाट करते हैं। एसपी रेलवे द्वारा दिए गए निर्देशों पर मथुरा जक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आगरा की तरफ अन्तिम छोर पर बने टीन सेड के पास वहद थाना जीआरपी ने चोरी करने वाले सुखेन्द्र यादव पुत्र स्व० बाबूराम निवासी ग्राम मछवार थाना किशनी मैनपुरी, सुमित प्रजापति पुत्र सर्वनाम सिह निवासी ग्राम मानपुर हरि थाना बेवर मैनपुरी, इमरान पुत्र हारुन निवासी कटोती कुआं को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो सोने की जंजीर और 8 मोबाइल सेट बरामद किए हैं।