
छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड 10 दिन में बनाएं : सीडीओ
मथुरा। भवन सभागार कक्ष में आयुष्मान भारत योजना, जन्म मृत्यु पंजीकरण व जनपद के उपस्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने सभी स्वास्थ्यकेन्द्र व उपकेन्द्रों पर पीने का पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड 10 दिन में बनाने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तीन दिवस में जारी कराने पर जोर दिया। सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि जिले के कुछ उपकेन्द्रों/हैल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर में पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।