विद्युत कटौती को लेकर नगर के पार्षदों ने जताया विरोध

 

 

मथुरा। वृंदावन में धर्मनगरी में विगत कई दिनों से हो रही विद्युत कटौती एवं उससे उत्पन पेयजल संकट से परेशान वृंदावन वासियों की समस्या के संबंध में मंगलवार को वृंदावन के सभी पार्षद पागलबाबा बिजलीघर पहुंचे एवं विद्युत विभाग के एक्सईएन व एसडीओ से समस्या समाधान की मांग की।नगर निगम के उपसभापति

मुकेश सारस्वत एवं कैबिनेट सदस्य वैभव अग्रवाल ने कहा कि विधुत कटौती से स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैं। दिन में दर्जनों बार लाइट जा रही है। दिन में कई बार लाइट जाने से यमुना किनारे ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे पेयजल संकट गहरा गया है एवं वृंदावन के कई मौहल्लों में 3-4 दिन से पानी नहीं आ रहा है। जगह जगह विद्युत पैनल के डकन खुले पड़े हैं। बिजलीघर पर उपभोक्ता फोन मिलाता है, तो फोन नहीं मिलता और फोन मिलता भी है, तोसंतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता। एक्सईन अनिल कुमार कपिल एवं एसडीओ संदीप वाष्र्णेय से सभी पार्षदों ने वर्तमान विद्युत व्यवस्था पर रोष जाहिर किया एवं अधिकारियों को चेताया कि अविलम्ब वृंदावन की विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाये। जिस पर विभागीय विद्युत अधिकारियों ने कहा कि गर्मियों में

 

ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है। जिस कारण जगह जगह फॉल्ट हो रहे हैं और लाइट जा रही है। बढ़ते तापमान के कारण दिक्कत आ रही है एवं उपकरणों को ठंडा करने के लिए बिजलीघरों पर कूलर लगाए जा रहे हैं। गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ जाती है। जिससे सभी बिजलीघर ओवरलोड होकर चल रहे हैं। रंगजी बिजलीघर की

 

क्षमता वृद्धि कर दी गयी है। पागलबाबा बिजलीघर के पास एक नया बिजलीघर बन रहा है, उसके बन जाने के बाद समस्या नहीं आएगी। इस अवसर पर पार्षद पंकज अरोड़ा, डा. रूपकिशोर वर्मा, घनश्याम चौधरी, सतीश बघेल, शशांक शर्मा, सुमित गौतम, मोहन शर्मा, गोपाल गौड़, विजय पाठक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]