Aishwarya Rai Bachchan COVID 19 Positive: अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी हुए कोरोना पॉजिटिव

फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के कोविड 19 टेस्ट को लेकर असमंजस के बाद समाचारी एजेंसी एएफपी ने कन्फर्म किया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी भी कोविड 19 संक्रमित पाये गये हैं। दोनों का कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसको लेकर ट्वीट किया था, मगर कुछ घंटों बाद उन्होंने ट्वीट हटा दिया तो संशय की स्थिति पैदा हो गया थी।

AFP के ट्वीट में नाम ना देने की शर्त पर एक बीएमसी अधिकारी के हवाले से बताया गया कि बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन कोरोना वायरस के लिए पॉज़टिव पायी गयी हैं। उनकी बेटी आराध्या का कोविड 19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। बच्चन फैमिली में सिर्फ़ जया बच्चन का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आया है।

आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘श्रीमती ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या अभिषेक बच्चन का भी Covid19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। श्रीमती जया बच्चन जी का Covid 19 टेस्ट नेगेटिव आया है। हम बच्चन परिवार को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

— Rajesh Tope (@rajeshtope11) July 12, 2020

हालांकि इसके कुछ वक़्त बाद ऐश और आराध्या का कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव आने की ख़बरें आने लगीं। राजेश टोपे के ट्वीट डिलीट करने की वजह से इन ख़बरों को बल मिला। बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिसके बाद ऐश और आराध्या के कोविड 19 टेस्ट को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी थी।

बीती रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया हैंl दोनों ने पिछले 10 दिनों में उनसे संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना का टेस्ट करने का सुझाव दिया थाl

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पूरे देश में बिजली की रफ्तार से फैल गईl सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगेl हालांकि अब बच्चन परिवार में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया हैंl दोनों के स्वास्थ्य से जुड़ी और भी जानकारी अभी आना बाकी हैंl हालांकि डॉक्टर्स लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैंl

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]