मालगाड़ी के इंजन में फंसा अधेड़, गंभीर

 

 

मथुरा । मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर आज इंजन की चपेट में एक अधेड़ आ गया जिसे इंजन 500 मीटर दूर तक खींच ले गया बाद में प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों द्वारा शोर किए जाने पर गाड़ी रुकवाकर इसके इंजन में फंसे व्यक्ति को निकलवाया गया आनन-फानन में जीआरपी ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया।

बताया गया कि आज दोपहर मथुरा जंक्शन और जब मंगला एक्सप्रेस के एसी की खराबी को लेकर हंगामा चल रहा था इसी दौरान प्लेटफ्रार्म संख्या दो से रेल पटरी पार कर रहा एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया जिसे इंजन काफी दूर तक घसीट ले गया। गंभीर रूप से घायल इस व्यक्ति के पास से मिले आधार कार्ड से पता लगा है कि इसका नाम इंद्र प्रसाद (50) पुत्र सत्यनारायण निवासी खलीलाबाद बस्ती है। डाक्टरों का कहना है कि दशा नाजुक बनी हुई है समय रहते इसे उपचार के लिए ले जाना चाहिए। लेकिन क्योंकि अभी इसके परिजन नहीं पहुंचे हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग और जीआरपी ही इसके उपचार में जुटे हुए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]