
युवा मल्टी मीडिया जैसे उपक्रमों के हो रहे आदीः सांगवान
मथुराः 11 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ओडी कॉम्प्लेक्स, आर्मी एरिया मथुरा में चल रहा है। कैंप कमांडेंट कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में चल रहा है।एनसीसी अलीगढ़ ग्रुप कमांडेंट ब्रिगेडियर पी.एस. सांगवान का आना हुआ। ग्रुप कमांडेंट ने कैडेटों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी को अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा मल्टी मीडिया जैसे उपक्रमों के आदी हो रहे हैं जो उनके मानसिक बोधक्षमता को अत्यधिक कुप्रभावित कर रहा है। इसके सही उपयोग को समझें अति आवश्यक है। वहीं कैंप कमांडेंट कर्नल रजत पाण्डेय ने भी कैडेटों को बताया कि एनसीसी किस प्रकार हमारे जीवन के विभिन्न आयामों में लाभदायक सिद्ध हो सकती है। इसके बाद ग्रुप कमांडेंट को सीनियर अंडर ऑफीसर दीपांशु शर्मा द्वारा कैंप एरिया के बारे में ब्रीफ किया गया। अंत में ग्रुप कमांडेंट ब्रिगेडियर पीएस सांगवान एवं सभी अधिकारियों ने कैडेटों के साथ ब्रेक किया और उनसे वार्तालाप कर उनके विचारों को जाना और उनका मनोबल बढ़ाया। डिप्टी कैंप कमांडेट लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एस. नेगी, कैंप एडजुडेंट एवं ट्रेनिंग ऑफिसर कैप्टन अतुल शर्मा, कल्चर प्रोग्राम इंचार्ज लेफ्टिनेंट डॉक्टर कपिल कौशिक और मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कपिल कौशिक एवं लेफ्टिनेंट अभिषेक सोलंकी, क्वार्टर मास्टर लेफ्टिनेंट विष्णु सिंह, लेफ्टिनेंट हरिओम सिकरवार, सूबेदार मेजर पुस्पेंदर सिंह, सूबेदार रोहित रायका, हवलदार जय सिंह, हवलदार गोकुल सूर्य बम्शी, जी.सी.आई. गायत्री सोरौत, श्री गिरधारी लाल वर्मा, श्री चंद्र प्रकाश, श्री आदेश शर्मा, श्री रजनीश कुमार आदि मौजूद थे