जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, किया मौके पर निराकरण 

 

 

मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष रोजाना जनता दरवार में ग्रामीण अंचलों से आए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निराकरण कर रहे है।

इसी कड़ी में मथुरा मंडी चौराहा के समीप आनंदधाम स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने अपने आवास पर जनता दरबार में गांवों की समस्याओं को सुनकर एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे, जिला पंचायत अध्यक्ष ने उनकी समस्याओं और परेशानी को सुनकर उनका वहीं पर निराकरण कराया। अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पहुंचकर वहां के विकास कार्य की समीक्षा की जा रही है। उसके साथ वहां पर जो कार्य रह गए हैं, उन्हें समय सीमा में पूरे कराने पर जोर दिया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व पटवारी को इस जनता दरबार में अनिवार्य रूप से शामिल किया जा रहा है, जिससे कि ग्राम विकास कार्यो को गति दी जा सके। यदि कहीं कोई कठिनाई आती है तो संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से चर्चा कर उन तक समस्या के बारे में बताकर निराकरण कराने की पहल की जाएगी। इस दौरान वहां जिनके अधूरे कार्यों का निराकरण हुआ उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को पटुका पहना और हनुमानजी की गदा भेंट की है। जिस प्रकार से हनुमान के सामने बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान होता है वैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष समस्याएं लेकर आने वाले लोगों को मौके पर निजात दिलाते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]