
बुद्ध पूर्णिमा पर जवाहर बाग में लगाई प्रदर्शनी
मथुरा कला शैली एवं गंधार कला शैली की दिखी झलक
मथुरा। पूर्णिमा पर राजकीय संग्रहालय एवं जिला उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मूर्ति शिल्प में महात्मा बुद्ध विषयक चित्र प्रदर्शनी जवाहर बाग में लगाई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन संग्रहालय के उप निदेशक योगेश कुमार के साथ जिला उद्यान अधिकारी मनोज चतुर्वेदी ने किया। प्रदर्शनी में मथुरा कला शैली एवं गंधार कला शैली में महात्मा बुद्ध के अनेक आकर्षक, ज्ञानवर्धक, एवं प्रेरणाप्रद चित्र थे। इनमें आसनस्थ बुद्ध, बुद्ध का कठोर तप, ध्यानस्थ बुद्ध, बुद्ध का जीवन काल, महापरिनिर्वाण आदि कलाकृतियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों का आगमन हुआ प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को बुद्ध पूर्णिमा के दिन का महत्व बताया। इस मौके पर राजकीय संग्रहालय के शैलेश कुमार, मनीष कुमार, प्रीति साहनी, प्रशांत श्रीवास्तव, अनितेश वाष्णेय तथा रचना आदि उपस्थित थे।