
आरएसएस शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का औपचारिक शुभारंभ
मथुरा। में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बृज प्रांत का 26 मई से 11 जून तक गौशाला नगर स्थित परमेश्वरी देवी धानुका विद्या मन्दिर में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष सामान्य लगाया जा रहा है।वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य सुधाकर द्विवेदी ने हवन यज्ञ कराया।मुख्य यजमान देवाशीष ने अपनी धर्मपत्नी निकिता के साथ एवं पोहप सिंह ने यज्ञ आहुतियां तथा पूजा अर्चना की। भूमि पूजन कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बृज प्रांत के प्रचारक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का औपचारिक शुभारंभ हो गया। स्वयं सेवकों के शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए प्रत्येक वर्ष संघ द्वारा शिक्षा वर्ग का आयोजन किया जाता रहा है।
15 दिन तक चलने वाले वर्ग में ब्रज प्रान्त के सभी जिलों से मिलाकर लगभग 400 शिक्षार्थी प्रशिक्षण लेंगे। इस अवसर पर यज्ञ में आहुतियां देने वालों में संत बाबा बलराम दास, दश रथ दास, मोहिनी शरण, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, डॉ. सत्यमित्रानन्द, पर्यावरण प्रमुख रणवीर, गौ सेवा सह संयोजक मनोज, विभाग प्रचारकअरुण पाचजन्य, सह विभाग कार्यवाह डॉ. संजय विभाग शारीरिक प्रमुख शिव कुमार जिला प्रचारक चंद्रशेखर, जिला बौद्धिक प्रमुख सुशील, प्रदीप, विजय, सत्यनारायण सह जिला संघ चालक संजय पाण्डेय, जिला कार्यवाह अरुण कुमार, सह जिला कार्यवाह बृजेश कुमार, महानगर कार्यवाह बिजय बन्टा नगर सह जिला प्रचार प्रमुख विजय, नगर संघ चालक प्रेमशंकर वैद्य, नगर कार्यवाह संजय एवं सह नगर कार्यवाह नृत्य गोपाल आदि उपस्थित थे।