मुख्यमंत्री दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत मथुरा में

 

कार्तिक ब्रज महोत्सव व इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

 

 

 

 

मथुरा।दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी। वेटेरिनरी विश्वविद्यालय से लेकर वृंदावन में अक्षयपात्र तक पर्याप्त संख्या में पुलिस पीएसी बल तैनात रहेगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मंगलवार शाम से दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आ रहे हैं। शाम को वह जवाहर बाग में आयोजित हेमा मालिनी द्वारा किये जा रहे महारास में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद वेटेरिनरी विवि स्थित गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन बुधवार को गांव आझई, जैंत स्थित इस्कॉन के श्रीकृष्ण -बलराम मंदिर का उद्घाटन व दुग्ध प्रसंस्करण यूनिट का लोकार्पण करेंगे। सुरक्षा प्रभारी बनाये गये एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दो दिवसीय मथुरा कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है। पर्याप्त संख्या में पुलिस, पीएसी, ट्रेफिक, अग्निशमन विभाग कर्मी लगाये गये हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार शाम पुलिस लाइन सभागार में ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गयीं। कार्यक्रम स्थल पर आने वालों के वाहनों के लिये वेटेरिनरी के समीप से मैदान पर पार्किग स्थल बनाया गया है तो बेरियर भी लगाये गये हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]