
पत्रकार भगवान सिंह सफा का निधन
मथुरा । भगवान सिंह सफा का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और कल ही उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह लगभग पौने चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 75 वर्षीय स्वर्गीय सफा लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे। वह संघर्षशील जुझारू व्यक्तित्व के धनी थे। वह विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे। वर्तमान में वह छोटी सी बात से जुड़े थे। आम गरीब की सहायता और उनकी आवाज को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाकर समस्या का समाधान कराने के लिए वे इस उम्र में भी लोगों में प्रिय थे। आज सुबह उनके निधन की खबर लगते ही उनके बहादुरपुरा स्थित आवास पर प्रशंसकों की भीड़ लगी रही। दोपहर बाद उनके अंतिम यात्रा ध्रुवघाट पहुंची जहां उनके पुत्र राहुल ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, पत्रकार और राजनैतिक दलों से संबद्ध लोग मौजूद रहे।