वृंदावन में गली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करना ठेकेदार को पड़ा महंगा, नगर आयुक्त ने डाला ब्लैक लिस्ट में

 

मथुरा। वृंदावन में मथुरा वृंदावन महानगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराई जा रहे निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री प्रयुक्त किए जाने की शिकायतो को नगर आयुक्त ने काफी गंभीरता से लिया है। वृंदावन के एक पार्षद द्वारा की गई निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री की जांच के लिए नगर आयुक्त स्वयं मौके पर निगम के अधिकारियों के साथ पहुंच गए वहा उन्हें वास्तव में घटिया सामग्री दिखाई दी जिस पर उन्होंने ठेकेदार को बुरी तरह डाटा फटकारा और उसको तत्काल ब्लैक लिस्ट में डालने के आदेश जारी किए हैं। नगर आयुक्त श्री चौधरी का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी किसी भी निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग कदापि नहीं किया जाए यदि शिकायत सही पाई गई तो उनको ब्लैक लिस्ट में डालने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

 

 

सोमवार को वृंदावन के जोनल कार्यालय में पार्षदगणों की समस्याओं को लेकर बैठक आहुत की गई। बैठक के दौरान वार्ड सं. 09 के पार्षद सुमित द्वारा शिकायत की गई कि उनके वार्ड में कपिल उपाध्याय के मकान से पूरन के मकान तक, मुरारी के घर से कोमल प्रजापति होते हुये राकेश के मकान तक नाली व सी.सी. सडक निर्माण कार्य में खराब सामिग्री का उपयोग किया जा रहा है ठेकेदार को मेरे द्वारा एवं नगर निगम द्वारा कई बार मना किया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया। जिस पर नगर आयुक्त स्वयं तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पाया गया कि सड़क निर्माण कार्य में वास्तव में मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है एवम सड़क कई जगह से धंसी पाई गई। इसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा गुणवत्तानुसार निर्माण कार्य न पाये जाने पर सम्बन्धित फर्म सीमा कन्सट्रक्शन को तत्काल ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद के साथ-साथ अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, सिविल, अवर अभियंता सिविल, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]