
उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने अधीनस्थों संग बैठक कर सुनीं महिलाओं की फरियादें, दिए निस्तारण के आदेश
मथुरा। उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर प्राप्त) श्रीमती विमला बाथम द्वारा प्रातः 11 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा महिला फरियादियों की जनसुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिलाओं संबंधी सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाये और संबंधित शिकायर्ता को अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर पूर्ण जांच कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की जायें।
महिला आयोग की अध्यक्षा के समक्ष दो महिला फरियादियों ने घरेलु संबंधी शिकायतें की जिस पर श्रीमती बाथम ने सीओ रिफाइनरी तथा गोवर्धन को जांच कर तत्काल निस्तारण कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, बाल सेवा योजना सामान्य, विधवा पेेंशन योजना तथा निराश्रित महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवायें, प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा उज्जवला, आवास, राशन कार्ड आदि योजनाओं को महिलाओं के नाम से स्वीकृत की जाती हैं। इस पहल से महिलाओं में जागरूकता भी आयेगी और वह आत्मनिर्भर भी बनेंगी।
समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने विभाग की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। समाज कल्याण द्वारा सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा शादी अनुदान, ट्राईसाईकिल वितरण योजना आदि के बारे में मा0 अध्यक्ष को अवगत कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, आशा योजना तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर मा0 अध्यक्ष ने गोल्डन कार्ड की भी जानकारी ली। डॉक्टर चित्रेश ने बताया कि जनपद में लगभग एक लाख 76 हजार 575 परिवार को लाभान्वित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 2063 आंगनबाड़ी केन्द्र जनपद में हैं तथा 11 प्रोजेक्ट स्थापित हैं। उन्होंने बताया कि लगातार सैम एवं मैम बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है तथा उनके लिए पुष्टाहार की व्यवस्था और पुष्टाहार की जागरूकता आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जा रहा है। जनपद में लाल, पीली तथा हरी श्रेणी बच्चों का चार्ट बनाकर उनके लिए पुष्टाहार की व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम में मा0 अध्यक्ष ने कहा कि सही पुष्टाहार गर्भवती तक पहुॅचना देश की प्रगति होगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक केजीएस आनन्द कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अभिनव मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, सीओ गोवर्धन गुंजन सिंह, महावन रविकान्त पारासर, रिफाइनरी धर्मेन्द्र सिंह चैहान, सदर प्रवीन मलिक, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी, थाना महिला अध्यक्ष अलका ठाकुर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।