
14 वर्ष पूर्व लिया संकल्प पूर्ण होने पर मथुरा से बड़ी संख्या में अयोध्या जाएंगे माता वैष्णो देवी के भक्त
मथुरा। वेष्णो देवी मित्र मंडल की बैठक में मंडल के अध्यक्ष डॉ.अंशुमान गोयल ने बताया कि 7 जून शुक्रवार को कृष्ण की नगरी मथुरा से राम की नगरी अयोध्या के लिये बड़ी संख्या में माता वैष्णो देवी के भक्त एवं सदस्य सपरिवार प्रस्थान करेंगे।
महासचिव पं. शशांक पाठक ने बताया कि वर्ष 2010 में माँ वैष्णो देवी मित्र मंडल की स्थापना हुई थी और उसी समय मंडल के सभी सदस्यों ने यह प्रण लिया था की जिस भी वर्ष प्रभु श्री रामलला अपने स्वर्ण जडित मंदिर में विराजेंगे उसी वर्ष माता की चौकी अयोध्या में मंडल के द्वारा की जाएगी उसी संकल्प को पूर्ण करने अयोध्या में माता की चौकी 9 जून रविवार को होगी ।
कोषाध्यक्ष बंटी गोला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल एवं विवेक अग्रवाल ने बताया कि 8 जून शनिवार को सभी भक्त अवध में भ्रमण के साथ माँ सरयू में स्नान तथा श्री रामलाल के एवं हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे। 9 जून को सुबह 10 बजे से सुंदरकांड माँ भगवती का पंचामृत अभिषेक कन्या लान्गुरा प्रसाद होगा । तत्पश्चात जानकी महल से सांय 4 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होकर श्री काठिया मंदिर कार सेवक पुरम अयोध्या पर आयेगी जिसमें अयोध्या के सुप्रसिध्द बेंड के साथ माता के भक्त एवं माँ भगवती का डोला मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। सांय 6:30 बजे से माता की चौकी के साथ सभी जनमानस को भंडारा वितरण प्रारंभ होगा।
मंडल के मार्ग दर्शक पं. अमित भारद्वाज सौरभ अग्रवाल चिराग सोनी अंकित कसेरे पं. अमर शर्मा धीरज गोला लव गुप्ता अजय (जॉनी) वर्मा नारायण राजकुमार गर्ग तरुण चोम्बाल रोहित कोयला दीपक गोला हिमांशु गोयल अंकुर वी एस ए मोनू रंगेस्वर वंशी ड्रेस गगन यादव जगदीश वर्मा गिरधर अंकुर अमित मित्तल सुमित सोनी सोना पाठक गिरीश अशोक हर्ष वर्धन श्री निवास आदि सदस्यों ने सभी भक्तों से आग्रह किया कि अयोध्या पधार कर श्री रामलला के दर्शन कर माता की चौकी में सम्मिलित होकर आशीर्वाद ग्रहण करें।