अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने अहिल्याबाई होल्कर जयंती मनाई

 

मथुरा । भारतीय समता फाउंडेशन द्वारा कैंप कार्यालय कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर राजमाता लोक माता जननायिका मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की 199 वीं जयंती पर शुकवार को पुष्पांजलि और माता अहिल्याबाई होलकर एवं लोक कल्याण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विजेंद्र सिंह बौद्ध ने की। संचालन राज गब्बर ने किया।पुष्पांजलि संगोष्ठी में सर्वप्रथम मुख्य रूप से पधारे मुख्य अतिथि रमेश सैनी अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग मथुरा-वृंदावन महानगर ने मातेश्वरी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात मुख्य वक्ता प्रो. श्रीनिवास उर्फ एसएन

रानभारती ने मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर को पराधीन भारत में नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति बताकर जन-जन को समर्पित महिला स्वाभिमान की गौरव गाथा बताकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर समस्त वक्ताओं ने मातेश्वरी के द्वारा गुण गान कर जनकल्याण में किए गए कार्यों प्रेरक बताकर याद कर कविता पाठ किया। संगोष्ठी में मिष्ठान वितरण वहीं लोगों का सम्मान

करते हुए अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नरेश सर अंकित सागर रमेश सैनी सीवी विकल विवेक कुमार आकाश बाबू राज गब्बर आयुषी नैतिक कुमार राजू महौर सौदान सिंह एसएन भारती साबिर खान कन्हैयालाल ठेकेदार पार्षद लक्ष्मण सैनी विनोद बघेल संजय बीडीसी भगवान दास निषाद सूरज निषाद राजकुमार अरेरा आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]