
जम्मू हादसे में मृतकों के शव मथुरा जंक्शन पहुंचे
मथुरा । को जम्मूकश्मीर ले जा रही बस के पलट जाने से उसमें 22 लोगों की मौत हो गई। इनमें मथुरा के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।शनिवार जम्मू कश्मीर से मृतकों के शव मथुरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। इन शवों को एम्बुलेंस के जरिए निकटवर्ती जिलों हाथरस और अलीगढ़ रवाना किया गया।सुबह से ही इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहा और समय से पूर्व ही मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक एम्बुलेंस भेजी गई।तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस रविवार को जम्मू-पुंछ हाईवे पर सड़क से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 घायल हैं। बस में 90 से अधिक लोग सवार थे। मरने वालों में 21 की शिनाख्त हो गई है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया। मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं।
जीएमसी जम्मू लाए गए घायलों में कृष्णा (13) पुत्र जयवीर, जयवीर (50) पुत्र गुरी सिंह निवासी अलीगढ़, अमरावती (45), सत्यवीर सिंह (45), गौतम सिंह (55), सुनीता (35) पत्नी बाँबी, राधा (60) पत्नी सरदार, अंजू (18) पुत्री ससपाल, सुभाष चंद्र (34), प्रशांत चैधरी (21) पुत्र नीरज कुमार निवासी मधुरा, अंजू (34) पनी जयवीर निवासी भरतपुर, शांति (65) पत्नी महिंदर, काजल (16) पत्नी सत्येंद्र, संजय कुमार (40), उर्वेश (40) पनी सत्या, पूनिया (70), यश (8), योगवीर (30), राकेश (25), गीता (30) पली जयवीर निवासी अलीगढ़, यश (11), गीता (35) पत्नी चंद्र मोहन, रघुवीर (70) पुत्र हरदम सिंह निवासी
मथुरा, संगीता (27) पल्ली अरविंदर, संजय (38) पुत्र गुर सिंह निवासी अलीगढ़, मुन्नी देवी (57) पनी उमर पाल, शारदा देवी (65) निवासी अलीगढ़, मन्नू (6) पुत्र अरविंदर, जतिन (12) पुत्र अजीत, रिंकू (25) पुत्र महिंदर पाल निवासी अलीगढ़, देवो (58) पत्नी सुल्तान सिंह अलीगढ़, राधा (28) पत्नी पवन निवासी अलीगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा, गोपाल (18) पुत्र भगवान सिंह, भगवान सिंह (48) पुत्र राजिंदर सिंह, राजिंदर सिंह (52) पुत्र शिवराम, रणवीर सिंह (70) मथुरा, अर्जुन(18) पुत्र राधेश्याम सिंह, राजवंती (50) पत्नी सतवीर सिंह, अनीता (48) पत्री शिवेंद्र सिंह, उर्मिला (45) पत्री शमचीर सिंह, राकेश (47), प्रणय (10), नीलम (30) पनी भूपिंदर सिंह, मुन्नी देवी (50), गीता (55) पली शशि पाल, शशि पाल (38), सुमन (25), गौरव (9) पुत्र प्रीतम, कमलेश (45) पत्ल्ली ओमी सिंह, कौशल कुमार (25) पुत्र सुखबीर सिंह, कमलेश (48) पत्री चंद्र प्रकाश सभी यूपी के निवासी हैं। इसमें अज्ञात युवती की आयु करीब 30 वर्ष, अज्ञात पुरुष आयु करीब 60 वर्ष भी शामिल हैं। इसके अलावा नीलमा (32) पत्नी हरवीर निवासी, यशोदा (48) पत्नी धर्मवीर, मुन्नी (50) पनी अमर सिंह तीनों राजस्थान और जतिन (17) पुत्र शमशेर निवासी नरेला हरियाणा के हैं।
अंडमान एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर 6 बजकर तीन मिनट पर आई। इसके बाद ही सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी अलीगढ़ की एम्बुलेंसों में 11 शवों को ले जाया गया।
इस मौके पर यूपी के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलश कुमार पांडेय, स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक वीवी मंगला, आरपीएफ के इंस्पेक्टर अवधेश गोस्वामी, जीआरपी थाना प्रभारी संदीप कुमार तोमर आदि उपस्थित थे।