
पुलिस ने वृद्धा के साथ बलात्कार-लूट करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर
25 हजार के इनामी को गुरूवार रात मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार, शुक्रवार को दोनों पैर में गोली लगने से घायल बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
मथुरा । पुलिस ने बीती रात्रि मुठभेड़ के दौरान वृद्ध महिला के साथ बलात्कार ओर लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर इनामिया बदमाश को मार गिराया है। मृतक बदमाश शुक्रवार को जिला अस्पताल से उपचार के दौरान चकमा देकर पहार हो गया था। बीती रात्रि दलोता के पास सेही रोड़ पर थाना शेरगढ़ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस अभिरक्षा से भागे इनामी अपराधी मनोज उर्फ उत्तम को गोली लग गई जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था। इस बदमाश ने पिछले सप्ताह महावन क्षेत्र में बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने एक 65 वर्षीय महिला के साथ खेत में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था और उसके
साथ लूट भी की थी। महिला के साथ हुई घटना को लेकर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पुलिस कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया था। पुलिस ने इस बदमाश को गुरूवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से यह शातिर चकमा देकर फ्तार हो गया था। बदमाश जिला अस्पताल से फ्फार होने के बाद
आगरा जोन में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही थी, इसकी गिरफ्तारी के लिये आईजी आगरा जोन दीपक कुमार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मनोज उर्फ उत्तम द्वारा सन् 2015 में अपने गांव की एक महिला के साथ भी खेत पर तमंचा के बल पर बलात्कार किया था, उक्त घटना का महिला के पति द्वारा थाना
शेरगढ मे मुकदमा लिखाया गया था। इसके अलावा करीब एक वर्ष पूर्व थाना वृन्दावन क्षेत्र में एक महिला से पर्स लूट की घटना में जेल गया था और परिजनो तथा रिश्तेदारों व पडोसियो द्वारा गलत चाल चलन को लेकर इसकी जमानत नही करायी थी, शातिर ने अपने जमानती उपलब्ध कराने का बहाना बनाकर एक माह की पैरोल पर 15 मई 24 को बाहर आया था। 25 मई को थाना महावन क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को मो.सा. पर लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर बुजुर्ग महिला के शरीर पर पैर रख कानों के कुण्डल, पायल व नाक की नथ लूट ली थी तथा बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार कर धमकी देकर भाग गया था।
सूत्रों का कहना है कि यह बदमाश महिलाओं के साथ बलात्कार करने की घटनाओं का आदी था। इसके खिलाफत पूर्व समय में भी एक बलात्कार का मुकदमा दर्ज है। बहुत से मामलों में इसके खिलाफ पुलिस थानों में लोगो ने लोक लाज के भय से सूचना भी दर्ज नहीं कराई थी। महानगर में दिनभर चर्चा रहीं की बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने के बाद वह अस्पताल से कैसे फरार हो गया, इसकी जांच होनी चाहिए।