एसपी सिटी ने वृंदावन के मतदान केन्द्रों को परखा 

 

मथुरा।लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से मतदान केन्द्रों की स्थिति परखने के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएमशैलेन्द्र सिंह ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन पर मतदान केन्द्रों की स्थिति परखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारियों को आदेश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त की लखनऊ में डीएम एवं एसएसपी मीटिंग के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड में आ चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने सीओ सदर प्रवीन मलिक, कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही के साथ रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर, केशवधाम विद्या मंदिर, नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज समेत अन्य कई मतदान केन्दों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों के साथ बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के ठहरने आदि के इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधार्थ पेयजल, शौचालय आदि के इंतजाम के साथ बेरिकेटिंग और सफाई व्यवस्था कराई जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]