
मोटरसाईकल चोरी करने वाले अन्तर्राज्य गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
मोटरसाइकिल चोरी गैंग चढा़ पुलिस के हत्थे
मथुरा। थाना प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन ने शुक्रवार दोपहर मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को बाईपास तिराहा ढाबा की तरफ डींग रोड से तीन चोरी की मोटरसाईकल व 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व मोटरसाईकिल का लोक खोलने/तोडने वाली मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गोवर्धन थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक ही गैंग के तीन शातिर मोटरसाइकल चोरो को डीग रोड ढावे के समीप गिरफ्तार किया है। रौनक ऊर्फ पन्ना पुत्र इस्लाम निवासी रूध थाना खोह जनपद भरतपुर, राजस्थान, व जाहुल पुत्र इस्लाम निवासी रूध थाना खोह जनपद भरतपुर, , अकील पुत्र इस्लाम उर्फ गव्वर निवासी नगला सेहु थाना गोवर्धन को थाना प्रभारी गोवर्धन ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। इन शातिर चोरो से एक मास्टर चॉवी 3 मोटरसाइकिल 2 स्प्लेंडर प्लस एक अपाचे के साथ एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुऐ है। पुलिस ने तीनो आरोपितों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। सीओ गोवर्धन गुंजन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित एकसाथ मिलकर विभिन्न राज्यों से मोटर साईकिल चुराते है तथा कुछ समय बाद मोटर साइकल को सस्ते दामो में बेच देते है।