अपने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी भाजपा:घनश्याम लोधी

 

 

 

एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

 

मथुरा। चुनाव के बाद सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें भाजपा को बंपर जीत मिलती दिख रही है। इसके बाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने एक्जिट पोल रिजल्ट को भाजपा के लिए उत्साहजनक बताया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के ये परिणाम इस बात का संकेत हैं कि भारत की जनता के निर्णय का सटीक आंकलन किया गया है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में भी एग्जिट पोल के जो आंकडे़ दर्शाए थे भाजपा को उनसे भी बढ़कर सीटें मिली थी। जहां 2014 के चुनाव में एग्जिट पोल ने 282 सीटों की बात कही थी वहीं फाइनल में 336 सीटें आई थी। इसके साथ ही जहां 2019 के चुनाव में एग्जिट पोल ने 303 सीटों की बात की थी वहीं भाजपा को 353 सीटें मिली थी। इसके साथ ही यदि 2022 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो भाजपा ने एग्जिट पोल के विपरीत जाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। हमारा अटूट विश्वास है कि एनडीए भाजपा इन चुनावों में 400 पार के अपने लक्ष्य को हासिल करने जा रही है।मथुरा लोकसभा के चुनाव संयोजक डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह जिला कार्यालय पर बैठक में भाजपा के काउंटिंग एजेंटो एवं पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए भाजपा द्वारा मथुरा लोकसभा की 5 विधानसभाओं में प्रत्येक पर 14 टेबल पर काउंटिंग एजेंट नियुक्त किए गए हैं। पोस्टल वोटों के लिये अलग पंडाल होगा।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, लोकसभा सह संयोजक मुकेश खंडेलवाल, सियाराम शर्मा, राजेश गुप्ता, हीरा सिंह कुंतल, महानगर महामंत्री सुनील चतुर्वेदी, राजू यादव, हेमंत अग्रवाल, अवधेश उपाध्याय, ज्ञानेंद्र राणा, अनुराग चतुर्वेदी, मोहन राघवन, बलराम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]