
डॉक्टर से चौथ मांगने वाला युवक थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा। कोतवाली पुलिस ने एक चिकित्सक से 3 लाख रूपए की चौथ मांगने वाले एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने डाॅक्टर को फोन कर उसकी रिकार्डिंग कर ली थी। इसी रिकार्डिंग के आधार पर वह चिकित्सक से 3 लाख रूपए और एक कार की डिमांड कर रहा था।
थाना कोतवाली अंतर्गत गोवर्धन चौराहा स्थित आर्शीवाद हाॅस्पिटल के चिकित्सक डाॅ. गुलशन कुमार पुत्र स्व. सिकंदर राय ने कोतवाली में 30 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार, उनके पास 29 जून को उनके मोबाइल पर मरीज को दिखाने के लिए फोन आया था। थोड़ी देर बाद ही फिर से उसका फोन आया और बोला कि मेरे पास तेरी रिकार्डिंग है। रिकार्डिंग वायरल न करने 3 लाख रूपए देने पड़ेंगे। 30 जून को फिर से फोन आया और इस बार 3 लाख रूपए के साथ कार की भी डिमांड की। बार-बार ब्लैकमेलिंग के लिए फोन आने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी।
पुलिस की जांच में एक युवक और एक महिला का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक और महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपना नाम सत्यवीर कौशिक पुत्र जगदीश एवं बिरमा देवी पत्नी पवन निवासीगण मावली थाना जमुनापार मथुरा बताया है। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में ही चिकित्सक को धमकाने और चौथ मांगने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है।